Fauja Singh Dies At 114: दुनिया के सबसे उम्रदराज मैराथन रनर का खिताब हासिल करने वाले फौजा सिंह का सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में 114 साल की उम्र में निधन हो गया. उनका जन्म 1 अप्रैल, 1911 को जालंधर ( Jalandhar ) के ब्यास गांव में हुआ था. जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर जालंधर-पठानकोट हाईवे पर एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी. उनके सिर पर गंभीर चोट लगी. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. शाम 7:30 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया. <br /> <br />#FaujaSingh #FaujaSinghDiesAt114 #MarathonRunner #jalandharnews #punjabnews #oneindiahindi<br /><br />~HT.178~PR.89~ED.104~GR.125~